जालंधर/अनिल वर्मा/वरुण अग्रवाल। थाना 7 के आधीन गढ़ा रोड पर स्थित Aryans Academy के खिलाफ लोगों का रोष बढ़ता ही जा रहा है मगर पुलिस कई शिकायतों के बावजूद भी आयरन एकैडमी के खिलाफ कोई कारवाई नहीं कर रही जिसके रोष स्वरूप आज थाना 7 के बाहर यूक्रेन गए छात्र के परिजनों ने धरना प्रर्दशन कर थाना 7 के एसएचओ रविंदर के खिलाफ खूब नारेबाजी की।
जंडियाला मंजिकी निवासी टेक चंद ने कहा कि उन्होने अपने बेटे को आरयन एकैडमी के द्वारा विदेश भेजा था इसके लिए आरयन एकैडमी के मालिक अनिल शर्मा को 3 लाख 25 हजार रुपये नगद दिए गए थे जिसमें एक साल की कालेज फीस थी। मगर जब बेटा विदेश पहुंचा तो वहां अनिल शर्मा के एजैंट ने कालेज में फीस जमा करवाने के लिए 1900 डालर की और मांग की कालेज प्रबंधकों ने कहा कि उनके बेटे की कालेज फीस सिर्फ 5 महीेने की ही जमा करवाई गई है।
इस संबधि जब जालन्धर आरयन एकैडमी के मालिक से पैसे वापिस करने के लिए कहा तो उसने धमकियां देनी शुरु कर दी। बाद में मामले की शिकायत थाना 7 के एसएचओ को दी गई मगर दो सप्ताह बीतने के बाद भी आरयन एकैडमी के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई।
थाना 7 के बाहर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब प्रर्दशन कर रहे एक बुर्जुग की तबीयत इस हद तक बिगड़ गई कि उसे अस्पताल दाखिल करवाना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार बुर्जुग को सदमे के कारण हार्ट अटैक आया है। फिलहाल मरीज का इलाज प्राईवेट अस्पताल में करवाया जा रहा है।
थाना 7 के एसएचओ रविंदर कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है यह मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा है रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कारवाई की जाएगी।