नई दिल्लीः रूस-यूक्रेन के बीच लगभग 2 साल से अधिका का समय हो चुका है लेकिन यह जंग अभी तक बेनतीजा रही है। अमेरिका सहित सभी नाटो और पश्चिमी देश यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं, लेकिन फिर भी यूक्रेन को अब तक इससे ज्यादा फायदा नहीं मिला है। इस बीच रूस ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अमेरिका से यूक्रेन के मुद्दे पर हद न पार करें।
मिली जानकारी के अनुसार रूस के विदेश मंत्री ने अमेरिका को चेतवानी देते हुए कहा है कि वह यूक्रेन के मुद्दे पर रेड लाइन को पार न करे। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार को एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने के मामले में लक्ष्मण रेखा यानी रेड लाइन पार कर दी है। अमेरिका को यह समझ लेना चाहिए कि हमारी लक्ष्मण रेखा ऐसी नहीं हैं जिससे खिलवाड़ किया जा सके।