
पेंसिलवेनियाः साल 2025 अमेरिका के लिए कुछ खास अच्छा नहीं लग रहा है। साल के पहले महीने में ही प्लेन क्रेश की 2 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पहली घटना को अभी कुछ ही दिन हुए थे। उस भयानक हादसे को लोग अभी भूले ही नहीं थे कि अब फिर से एक और प्लेन के शहर की घनी आबादी में क्रेश होने का मामला सामने आया है।
आपकों बता दें, अमेरिका के पेंसिलवेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया में शनिवार सुबह एक छोटा मेडिकल विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बताया जा रहा है कि फिलाडेल्फिया से मिसौरी जा रहे प्लेन में 6 लोग सवार थे। इनमें 2 डॉक्टर, दो पायलट, एक मरीज और एक फैमिली मेंबर शामिल था। हादसे में सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक लियरजेट 55 नाम के इस विमान ने अमरीकी समय के अनुसार शाम 6:30 पर नॉर्थ-ईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। महज 30 सेकेंड बाद 6.4 किलोमीटर (4 मील) दूर जाकर यह क्रैश हो गया। यह विमान रिहायशी इलाके में घरों के ऊपर गिरा, जिससे इलाके की कई इमारतों में आग लग गई। फिलहाल रेस्क्यू टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
फिलाडेल्फिया की मेयर चेरेल पार्कर का कहना है कि इस हादसे में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल हादसे में कितने लोग मारे गए इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। वहीं विमान का संचालन करने वाली एयर एम्बुलेंस कंपनी जेट रेस्क्यू ने कहा कि इस वक्त हम किसी के भी जिंदा बचने की पुष्टि नहीं कर सकते।
हादसा रूजवेल्ट मॉल के पास हुआ, जो पेंसिलवेनिया शहर के एक घनी आबादी वाले इलाके में बना तीन मंजिला शॉपिंग सेंटर है। जिस जगह विमान गिरा, वहां कई घर और दुकानें हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान बहुत तेजी से नीचे आया और टकराने के बाद आग का एक बड़ा गोला आसमान में उठा। पुलिस के मुताबिक जमीन पर भी कई लोगों के घायल होने की खबर है।