नई दिल्ली : पाकिस्तान पुलिस का एक हिंदू अफसर इन दिनों खूब चर्चा में है। राजेंद्र मेघवार नाम के इस पाकिस्तान हिंदू को पुलिस सेवा में शामिल किया गया है। सबसे बड़ी बात की ये पहले हिंदू है, जो पाकिस्तान की पुलिस में अधिकारी बने हैं। हाल में ही उनकी नियुक्ति हुई है। पाकिस्तान पुलिस की स्थापना के बाद से यह पहली बार है कि किसी हिंदू अधिकारी को इस तरह के पद पर नियुक्त किया गया है। राजेंद्र मेघवार पाकिस्तान पुलिस में बतौर ASP अपना कार्यभार संभाला है। इनकी नियुक्ति फैसलाबाद के गुलबर्ग इलाके में हुई है।
पाकिस्तान में किसी हिंदू का पुलिस में अधिकारी बनना काफी मुश्किल है। ऐसे में जब राजेंद्र मेघवार पुलिस अधिकारी बने तो वो चर्चाओं में आ गए। राजेंद्र मेघवार पाकिस्तान में एक हिंदू अधिकारी हैं, जिनकी मेहनत ने उन्हें सफलता दिलाई है। उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा पास करके सफलता हासिल की। अल्पसंख्यक समुदाय से होने के बावजूद उन्होंने अपने सपने को हासिल किया। पुलिस अधिकारी बनने की उनकी यात्रा में कई बाधाएं आई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजेंद्र पाकिस्तान के सिंध के ग्रामीण इलाके बदीन से हैं। उन्होंने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से इन बाधाओं को पार किया। राजेंद्र मेघवार पाकिस्तान पुलिस के पहले हिंदू अधिकारी है। जब से पाकिस्तान पुलिस की स्थापना हुई है उसके बाद से एकमात्र हिंदू अधिकारी बनने वाले राजेंद्र मेघवार है। वहीं राजेंद्र का कहना है कि पुलिस में रहते हुए वो अपने समुदाय के लोगों की समस्या का ज्यादा आसानी से हल निकाल सकते है।