नई दिल्लीः अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं रहीं। अब अमेरिका के शिकागो से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक हमलावर ने ‘ब्लू लाइन ट्रेन’ में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस गोलीबारी के कारण रेल यात्रियों के बीच भी अफरातफरी मच गई, यात्री अपनी जान बचाने को इधर-उधर छुपने लगे।
मिली जानकारी के मुताबिक गोलीबारी की यह घटना बीते दिन शिकागो के ब्लू लाइन ट्रेन पर हुई। पुलिस के अनुसार इस घटना के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना को अजाम देकर संदिग्ध हमलावर वहां से फरार हो गया, लेकिन बाद में वीडियो फुटेज की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ लिया गया।