पर्थः कुछ महीने पहले पर्थ के कैनिंग वेले गुरुद्वारा साहिब के बाहर गुटका साहिब को जमीन पर फेंकने और उसके अंगों को शौचालय में फेंकने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले को लेकर ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले सिख समुदाय ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। वहीं अब स्थानीय सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने गुटका साहिब का अपमान करने वाले 21 वर्षीय खिजर हयात को देश से निकालने का फैसला किया है।
गृह और इमिग्रेशन मंत्री टोनी बर्क ने हयात का वीजा रद्द कर दिया है और हयात को इमिग्रेशन हिरासत में रखने का आदेश दिया है, जहां से उसे जल्द ही डिपोर्ट कर दिया जाएगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी दावा किया जा रहा है कि आरोपी पाकिस्तान से संबंधित है। बता दें कि कुछ महीने पहले हयात ने पर्थ के कैनिंग वेले गुरुद्वारा साहिब के बाहर गुटका साहिब को जमीन पर फेंक दिया था और उसके अंग टॉयलेट में फेंक दिए थे। जिसके बाद आरोपी ने अंगों को आग लगाकर उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी।
हालांकि इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, लेकिन जब अदालत ने आरोपी को केवल भाईचारक सेवा की सजा दी थी, लेकिन इस सजा से सिख समुदाय खुश नहीं था। क्योंकि बेअबदबी पर कोई सख्त कानून नहीं है। इस संबंध में सिख समुदाय ने केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों पर भी आरोपियों को कड़ी सजा देने का दबाव बनाया। जिसके परिणामस्वरूप गृह एवं इमिग्रेशन मंत्री टोनी बर्क ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि आरोपियों का वीजा रद्द कर दिया जाता है।