नई दिल्ली – कांगो की राजधानी किंशासा की मकाला जेल से 129 कैदियों ने भागने की कोशिश की लेकिन नाकाम हो गए। अपनी इस कोशिश में कैद से आजाद होने में तो वो नाकाम हो गए लेकिन जिंदगी ने उन्हें आजाद कर दिया और मारे गए। जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी किंशासा में जेल से भागने की कोशिश कर रहे दर्जनों कैदियों की मौत हो गई है।
सरकार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किंशासा में सेंट्रल मकाला जेल से भागने की कोशिश कर रहे कम से कम 129 लोगों की मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए गृह मंत्री शबानी लुकू ने मंगलवार को X पर पोस्ट जारी कर कहा कि 129 मौतों में से 24 की मौत गोलीबारी में हुई।
किंशासा में भीड़भाड़ वाली मकाला जेल से भागने की कोशिश कर रहे 24 कैदियों की चेतावनी देने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। कांगो के गृह मंत्री ने कहा कि घटना में बाकी के कैदी धक्का-मुक्की या दम घुटने की वजह से मारे गए।