
ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना की रोवर रेंजर इकाई द्वारा चलाए जा रहे प्रवेश टैस्टिंग कैंप के दूसरे दिवस के उपलक्ष्य में युवा संसद का आयोजन राजनीतिक विज्ञान विभाग के सहयोग से किया गया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मीता शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कीइस युवा संसद में प्रतिभागियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और देश की संसदीय व्यवस्था के अनुरूप अपने आप को प्रस्तुत किया।
इसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।इस अवसर पर प्रो पुनीत कंवर, डॉ सुरेश कुमार, डॉ संजय वर्मा, प्रो शशि कंवर एवं प्रो विकास सैनी उपस्थित रहे।तत्पश्चात रेंजर लीडर डॉ रंजू बनोता द्वारा रेंजर्स को व्यक्तिगत स्वछता पर जानकारी दी गई एवं रोवर स्काउट लीडर डॉ शाम सिंह बैंस द्वारा गांठों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
अंत में कैंप फायर में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए एवं लुप्त होती जा रही परंपरागत खेलों का आनंद लिया जैसे पिट्ठू खेल, रस्सी कूद आदि।