
चम्बाः बालू पुल से एक युवक ने रावी नदी में छलांग लगा दी। पानी का बहाव तेज होने के चलते युवक पानी में बह गया औऱ लापता हो गया। मौके पर लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने लोगों के सहयोग से रावी नदी में कूदे युवक की तलाश में शुरू कर दी, लेकिन बहाव तेज होने के चलते कोई सुराग नहीं मिल पाया।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया, वहीं स्थानीय लोगों के साथ युवक की तलाश आरंभ कर दी। यह युवक कौन था और कहां से आया था, इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई है। युवक की पहचान भी पहेली बनी हुई है। डीएसपी चम्बा जितेंद्र चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।