
ऊना/सुशील पंडित: प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह के तहत 28 नवंबर रविवार को प्रातः 10.30 बजे राजकीय स्नातक महाविद्यालय दौलतपुर चैक में उद्योग विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला की अध्यक्षता विधायक राजेश ठाकुर करेंगे। इस कार्यशाला में लोगों को सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।
