ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व में एक महिला की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ कथित छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार थाना अम्ब के अधीन पड़ते एक गांव की महिला ने शिकायत दी है कि उसका पड़ोसी रजाक मोहम्मद पुत्र कपूरदीन निवासी गुजरेहड़ा डा0 नैहरियां नैरंगा कई दिनों से इस पर गलत नजर रखता है व 29 सितंबर 24 को रजाक मोहम्मद ने रास्ते में इसके साथ अश्लील हरकतें की व अश्लील शव्द कहे और यहां-वहां मेरी इज्जत उछालता रहता है।
जब मैंने विरोध किया और गाली-गलौच करने लग पड़ा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 74, 79, 352 भा0न0स0 के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।