पुलिस को दी शिकायत में सुषमा कुमारी पत्नी सुरिन्दर कुमार वासी दलोह ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि 23 नवंबर 24 को करीब 3.15 बजे इन्होने मुहम्मद अशरफ को इनकी मलकीयती खड्ड से अवैध खनन करते देखा तो इसके पति ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम ऊना को दी जब यह वापिस घर आ रहे थे तो सामने से एक गाड़ी आई और इनका रास्ता रोक लिया । उसमें से लियाकत अली, मोहम्मद अशरफ, रियाज, नसीब मोहम्मद व गोहलां बीबी उतरे । जब तक यह कुछ समझ पाते लियाकत अली ने इसे बाजु से पकड़ कर गाड़ी से घसीटकर बाहर जमीन पर फैंक दिया व इसके साथ लियाकत अली, रियाज व मुहम्मद अशरफ ने छेड़छाड़ तथा अश्लील हरकतें की जब इसके पति ने इसे बचाने की कोशिश की तो इन सभी ने इसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया । जिससे इन्हें काफी चोटें आई हैं I वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 126(2), 74, 191(2), 190, 352, 351 (2), 115(2) भा0न0स0 के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष से गोला बीबी पत्नी गुलजार मो0 गांव छतबड़ी डा.सपौरी तह अम्ब की शिकायत पर दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि सुरेन्द्र शर्मा व इसकी पत्नी ने इसका व इसके पति का रास्ता रोककर इनके उपर डण्डों से हमला कर दिया। जिससे इन्हें काफी चोटें आई हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुषमा शर्मा पत्नी सुरेन्द्र शर्मा निवासी छतबड़ी व सुरेन्द्र शर्मा के विरुद्ध धारा 126(2), 115(2), 3(5) भा0न0स0 के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।