ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर वीरवार को होटल सी-रॉक रायपुर मैदान में जल क्रीडाओं का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रातः 11 बजे वीरेंद्र कंवर रायपुर मैदान में जल क्रीड़ाओं का शुभारंभ करने के बाद सांय तीन बजे बदोली-मोहल धरवाल संपर्क मार्ग की आधारशिला रखेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर प्रातः 9.30 बजे थाना कलां विश्राम गृह में लाभार्थियों को बकरी के यूनिट प्रदान करेंगे। इसके बाद 11.30 बजे वीरेंद्र कंवर इंदिरा स्टेडियम ऊना में 37वें राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शामिल होंगे। जबकि दोपहर 2 बजे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री पशु औषधालय बुढवार के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे तथा पशुपालकों के लिए जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करेंगे।