ऊना/गगरेट/सुशील पंडित: गगरेट पुलिस ने बिना परमिट के लकड़ी से लदी गाड़ियां पकड़ने में सफलता हासिल की है। वीती रात गगरेट पुलिस ने होशियारपुर मार्ग पर आशापुरी आरटीओ बैरियर पर रूटीन चेकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था कि चाार पिकअप गाड़ियां लकड़ी से लदी हुई गगरेट की तरफ से आईं, जिन्हें चैकिंग के लिए रोका तो उनमें भारी मात्रा में आम की लकड़ी के मोच्छे बरामद किए गए। पुलिस ने आम की लकड़ी को ले जाने के दस्तावेज की मांग की। लेकिन गाड़ी चालकों के पास किसी तरह के दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसकी पुष्टि जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है। उन्होंने कहा कि गगरेट पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि लकड़ी कहां से लाई गई और किस जगह पर ले जाई जा रही थी, इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा पुलिस को पिछले कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि रोज़ाना लकड़ी से लदी गाड़ियां हिमाचल से पंजाब को जाती हैं जिस पर नाका लगाकर भारी मात्रा में आम की लकड़ी बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गगरेट कस्बे से होशियारपुर पंजाब को जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने चार गाड़ियों को जांच के दौरान कब्जे में लिया। पुलिस ने लकड़ी से लदी गाड़ियों के परमिट और जरूरी दस्तावेज मांगे तो गाड़ियोंं के चालक मौके पर कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर पाए। पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में लेकर चालक चमन कुमार, अमित सिंह, विशाल, प्यार चंद सभी निवासी जिला हमीरपुर, इन सभी के विरुद्ध वन अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।