ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना वंगाणा के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत हटली के गांव मरोट में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिस में सभी सवार सुरक्षित हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनेटा स्तिथ राधा स्वामी डेरा से सेवा कर वापिस शाहबाद कुरुक्षेत्र लौट रही गाड़ी संख्या (एचआर 65 ए-8942) फोर्स गांव मरोट में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस गाड़ी में दस लोग सवार थे जो कि सुरक्षित हैं थोड़ी चोटें आई हैं।
गाड़ी चालक सतीश कुमार पुत्र ज्योती राम गांव शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा ने बताया कि धनेटा राधा स्वामी सत्संग से सेवा करके वापिस अपने घर शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा जा रहे थे तो गांव मरोट ग्राम पंचायत हटली के पास गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा जिस से गाड़ी पलटी।वंगाणा पुलिस मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई कर रही है।