ऊना/सुशील पंडित: जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित ईट राइट आजादी का महोत्सव मेले में ऊना के हिम्पा उद्योग की और से लगी प्रदर्शनी में खुद वाहवाही लूटी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर ने हिम्पा के उत्पादों का स्वाद भी लिया व सराहा भी कुल्लू में लगे मेले में पूरे हिमाचल प्रदेश लोगो ने भाग लिया लोगों को सेब, गाजर व आंवला का मुरब्बा खूब भाया।
उद्योग के प्रबधक रोहित वर्मा ने बताया कि मेले में लस्सन का अचार, जिमीकन्द का अचार, अदरक का आचार स्थानिए लोगो व मेले में भाग ले रहे लोगो ने खूब खरीदारी की बता दे कि आद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में स्थित हिम्पा उद्योग 1980 से फ़ूड प्रोसेसिंग में काम कर रहा है उद्योग द्वारा भारत मे आयोजित कई राष्ट्रीय मेलो में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है कुल्लू में 21 स्टाल लगाए गए।
कृषि विभाग कुल्लू, खाद्य आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग सहित विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें सरकार की योजनाओं का भी बखान किया गया। विभिन्न स्वयं सहायता समूहों जिनमें सहारा वृद्ध आश्रम क्लाथ, जय मां फूगणी स्वयं सहायता समूहों के अलावा स्थानीय व्यंजनों व मिठाई की प्रदर्शनी भी लगाई गई। शिमला से सियाराम सिड्डू कार्नर के सिड्डू भी लोगों ने खूब पसंद किए।