
ऊना/सुशील पंडित: जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल के खेल मैदान में शु्क्रवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारियों के लिए एनसीसी कैडेट्स द्वारा परेड रिहर्सल की गई।जिसमें ऊना के सात कॉलेज के 80 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। कर्नल एम वानखेड़े ने कहा कि अंजली पुत्री राम ज्ञान का चयन आरडी परेड दिल्ली के लिए हुई है और वह परेड के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने कहा कि कैडेटों में काफी उत्साह है। पिछले साल भी कैडेटों ने परेड की थी। इस बार भी अच्छी परेड करेंगे। उनहोंने कहा कि ऊना की छात्रा का दिल्ली में चयन होना गर्व का विषय है। इस मौके पर कर्नल वानखेड़े ओर व उनकी टीम द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर सूबेदार यादविंद्र कुमार, हवलदार राजेश कुमार, विकास कुमार शर्मा मौजूद रहे।