ऊना/सुशील पंडित: ऊना से लिदकोट बस रूट स्वीकृत कर लिया गया है। यह जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि क्षेत्र की यह पुरानी मांग थी, जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है। उन्होंने रूट स्वीकृत होने की बधाई देते हुए कहा कि इस रूट के आरंभ होने से ग्राम पंचायत बल्ह खालसा, थहड़ा व चुरड़ी सहित कई अन्य पंचायतों के निवासियों को लाभ मिलेगा।
बस रूट स्वीकृत होने पर बोहरू की प्रधान पूनम रानी, उप-प्रधान तरसेम सिंह, चुरड़ी के उप-प्रधान सुभाष चंद, थहड़ा के प्रधान गुरनाम सिंह, बल्ह खालसा की प्रधान लीला देवा तथा टीहरा के उप-प्रधान सुखदेव ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर तथा परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया है। सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के नेतृत्व में कुटलैहड़ विस क्षेत्र की हर मांग पूरी हो रही है।