ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते रक्कड़ में दो कारें और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
मेजर सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी लेहरागागा जिला संगरूर(पंजाब )द्वारा पुलिस को दी शिकायत पर अमरजीत पुत्र रत्तन चन्द, निवासी बसाल, तहसील व जिला ऊना के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है।
मेजर सिंह ने आरोप लगाया कि वह कुलदीप सिह के साथ मोटरसाइकल संख्या (पीवी11वी क्यू-1877 पर सवार होकर पीरनिगाह मत्था टेकने आए हुए थे।जव रक्कड़ कलोनी के पास पहुंचे तो एक कार संख्या ( एचपी13-2484 ) तेज रफ्तार से ऊना की तरफ से आई और एक कार जोकि आगे जा रही थी उसके साथ टकराने के वाद इनके मोटरसाइकल से टकरा गई ।जिस कारण कुलदीप सिंह को चोटें आई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 281, 125(A) BNS & 184 of MV Act के तहत थाना ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।