अनुराग ठाकुर बोले, प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल में जनता त्रस्त है और प्रदेश सरकार 2 साल के जश्न में मस्त ,सत्ती बोले हम सरकार की गुंडागर्दी के खिलाफ इसी प्रकार विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे,माफिया राज पर सरकार को घेरा।
ऊना/सुशील पंडित: कांग्रेस सरकार के दो साल पूरा होने पर आज बीजेपी ने ऊना मुख्यालय के एम सी पार्क के बाहर विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन किया।
इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा के संसद अनुराग सिंह ठाकुर राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार, पूर्व मंत्री नरेंद्र कुमार भाजपा विधायक सतपाल सती, पूर्व विधायक दविंद्र भुट्टो, चैतन्य शर्मा, बलवीर चौधरी राम कुमार सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के वर्करों ने इस धरना प्रदर्शन रैली में भाग लिया। महिलाओं और युवाओं द्वारा तखक्तियों पर अलग-अलग स्लोगन लिखकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस सरकार ने लोगों पर कहर डाला है ,हर चीज पर सरकार टैक्स लगाती जा रही है। सरकार ने इंडस्ट्रीज का बुरा हाल कर दिया, आज इंडस्ट्रीज यहां से पलायन करने को मजबूर हैं।
दूसरी और खनन माफिया व ड्रग माफिया को किस का संरक्षण मिल रहा है इस के पीछे कौन है,उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश पर 97 हजार करोड़ का कर्जा चढ़ चुका है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की यहां उपलब्धियां गिनवाईं, वहीं सरकार ने जो प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया। इस के ऊपर से पर्दा हटाया। उन्होंने प्रदेश सरकार की नाकामियों को भी जनता के बीच रखा,और कहा कि इस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आज खड़े होने का समय आ गया है और हम सब को इस सरकार के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना है।
वहीं उन्होंने माफिया राज के साथ सुक्खू के क्या रिलेशन है, इस पर भी जमकर निशान साधा उन्होंने कहा की हिमाचल सरकार द्वारा जो जन विरोधी फैसले लिए गए हैं उससे पूरे देश में हिमाचल को शर्मसार होना पड़ा है उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय में हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किया गया ।केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद फिर से हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा दिलाया गया उन्होंने हिमाचल प्रदेश में विशेष औद्योगिक पैकेज दिलाए जाने के पीछे भी भारतीय जनता पार्टी का अहम योगदान बताया ।उन्होंने दस ग्रांटीयों को पूरा न किए जाने को लेकर उनका पूरा न करने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा ।
वही उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा जो चुनावी वायदे किए गए थे उसका हश्र हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में भी देखने को मिला है। लोगों ने कांग्रेस को किस तरह वहां से भगाया है जब नतीजे आए तो सब हैरान रह गएबहीं इस मौके पर उना सदर के विधायक एवं पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि, आज प्रदेश में मित्र मंडली व खान माफिया, वन माफिया और नशा माफियों को संरक्षण देने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हर तरफ अराजकता है और लगातार प्रदेश में गुंडागर्दी के मामले बढ़ते जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जो भी जन विरोधी सरकार के निर्णय हैं उनके विरोध में आज खड़े रहने की हमें जरूरत है। सत्ती ने अपने दमदार भाषण के जरिए हिमाचल सरकार द्वारा जुबान से किए हुए वादे को ना पूरा किए जाने की बात कही।
उन्होंने अधिकारियों को भी मंच से चेतावनी दी है की सरकार आती जाती रहती है इसलिए अधिकारी अपनी मर्यादा में रखकर काम करें ,आज व्यापारियों को तंग किया जा रहा है । अधिकारियों द्वारा उनको डराया धमकाया जा रहा है हम उनको चेताना चाहते हैं कि यह हिमाचल प्रदेश है जहां हर 5 साल बाद सरकार बदलती है इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है भारतीय जनता पार्टी के लोग आपके साथ खड़े हैं अगर आपके साथ गलत होता है तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।