ऊना/ सुशील पंडित: हरोली पुलिस ने 8.68 ग्राम चिट्टे सहित कुल्लू के दो युवकों को पकड़ा है और आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना हरोली के मुलाजिमों ने हिमाचल पंजाब वार्डर स्तिथ पंडोगा में नाकाबंदी कर रखी थी कि गुप्त सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या (एचपी 01 के 8498) जिस में दो लोग सवार थे जांच के लिए रोका। जिन की जांच के दौरान 8.68 चिट्टा बरामद किया गया। आरोपित युवकों को तुरंत प्रभाव से काबू कर लिया गया।
आरोपित युवकों की पवन कुमार गांव जोआणी रोपा डा0 रामशिला अखाड़ा वाजार तह व जिला कुल्लु व् रवि कुमार नेगी निवासी गांव छाटन सेरी डा0 रायसन तह0 व जिला कुल्लु हि0प्र0 के रूप में हुई है।इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।