ऊना/ सुशील पंडित : जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पर्ची दड्डा -सट्टा सहित दो को काबू किया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में बीती शाम पुलिस थाना चिन्तपुर्णी के मुलाजिमों ने गश्त करते हुए तलवाडा रोड़ बाईपास में मौजूद थे तो प्रदीप कुमार निवासी मथुरा जिला वेतिया विहार हाल रिहाइश चिन्तपुर्णी के कब्जे से पर्ची दड्डा -सट्टा व 530/- रुपये बरामद किए गए। इस संबंध में पुलिस ने धारा 13ए-3-67 जुआ अधिनियम के तहत थाना चिन्तपुर्णी में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना हरोली के मुलाजिमों ने गश्त के छेत्रां नजदीक इड़ियन आयल पैट्रोल पम्प के पास राम पाल निवासी गांव विदड़वाल तहसील होरली के कब्जे से पर्ची दड्डा -सट्टा व 1085/- रुपये बरामद किए गए। इस संबंध में पुलिस ने धारा 13ए-3-67 जुआ अधिनियम के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।