क्रिकेट पिच पर खूब पसीना बहा रहे बच्चे
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 24 दिसंबर से अंडर 14 टूर्नामेंट शुरू होने जा रहे हैं ,इसमें प्रदेश भर से 12 टीमें भाग ले रही है। जिला ऊना की टीम के लिए 175 बच्चे आज ट्रायल दे रहे हैं जिसमें से 36 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया जाएगा और कैंप लगाकर 36 खिलाड़ियों को क्रिकेट की कोचिंग दी जाएगी और वहां पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे जिला की टीम में चुने जाएंगे। ऊना में मीडिया से रूबरू होते हुए जिला क्रिकेट संघ के सदस्य मदन पुरी ने कहा कि बच्चों द्वारा कड़ी मेहनत की गई है। 175 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और इसमें से 36 बच्चों का चयन कर उन्हें आगे कैंप में बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा।