ऊना /सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना उपमंडल बंगाणा की पंचायत अरलू के समाजसेवी रछपाल सिंह राणा ने चार स्कूलों के 75 छात्रों को तीन लाख रुपये की नगद छात्रवृत्ति व मेधावी प्रमाण पत्र वितरित किए । इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली, अरलू,चराडा, राजकीय उच्च विद्यालय जसाणा के 75 बच्चों को जो की पढ़ाई में अव्वल रहे उन्हें पुरस्कार व प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, तहसीलदार अमित शर्मा, थाना प्रभारी रोहित चौधरी, समाजसेवी निर्मल राणा, पंचायत प्रधान महेंद्र राणा, पूर्व प्रधान सरोज राणा, अभय राणा, भूपेंद्र सिंह, रामपाल सोंखला, रामरतन शर्मा, राजेंद्र जमवाल, राजपाल कुटलैहडिया सहित हटली स्कूल के प्रधानाचार्य, अरलू स्कूल के प्रधानाचार्य, सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्यों सहित अन्य बुद्धि जिवी वर्ग सहित बच्चों के अभिभावकों सहित अन्य उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में ग्लोबल राविट कम्युनिकेशन दिल्ली के प्रबंधक निदेशक रछपाल सिंह राणा,उसकी धर्मपत्नी बिमल राणा,माता रेशमा देवी,मदर इनला रोशनी देवी, निर्मल सिंह राणा सहित समाजसेवी संस्था द्वारा अपने स्वर्गीय पिता बाबू राम राणा की याद में क्षेत्र के होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित एक कार्यक्रम में आज कई होनहार बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य उन बच्चों को पहचान दिलाना था, जिन्होंने शिक्षा, खेल, कला और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए, जैसे कि सर्वश्रेष्ठ छात्र, खेलकूद में उत्कृष्टता, सांस्कृतिक गतिविधियों में योगदान, और सामाजिक सेवा में भागीदारी।
राणा ने अपने भाषण में बच्चों को अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और समाज को एक सकारात्मक दिशा में आगे बढे। उन्होंने कहा कि यह मंच सपनों को साकार करने का मंच है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी सोनू गोयल ने की और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बहुत सराहनीय प्रयास किया गया है और यह प्रयास निरंतर जारी रहना चाहिए। उन्होंने बच्चों से मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी है और मोबाइल का उपयोग करना है तो पढ़ाई के संबंधित ही विषयों की जानकारी ले।
इस कार्यक्रम में जसाणा स्कूल के 15, हटली के 23, अरलू के 24 और चराडा के 21 छात्रों को सम्मानित किया गया। वहीं हिमाचल प्रदेश थ्रो बॉल की कप्तान,व स्काउट एवं गाइड में महामहिम राज्यपाल पुरस्कार अवार्ड से सम्मानित मानसी राणा जो कि स्काउट एवं गाइड के अलावा शिक्षा तथा समाजसेवा के साथ थ्रो बाल जूनियर टीम में हिमाचल की टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा की सहभागिता कर चुकी को भी स्मृति चिन्ह तथा मेधावी छात्रवृत्ति सहित नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Like this:
Like Loading...
Related