भिवानीः हरियाणा के भिवानी शहर के मिनी बाईपास पर दिल्ली से आ रहे दो भाइयों पर बाइक पर सवार 3 युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। सड़क पर ही रोककर दोनों भाइयों पर सरेआम हमलावरों ने चाकुओं, पेचकस और तेजधार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए। झगड़ा बुआ के लड़के के साथ हुआ था, बीच-बचाव में दोनों भाइयों पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ वार कर डाले। लहूलुहान हालत में दोनों भाइयों को नागरिक अस्पताल के आपात विभाग में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके भाई का उपचार चल रहा था।
वारदात की जानकारी मिलने के बाद औद्योगिक पुलिस थाना एसएचओ अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। आकाश सेना में तैनात संदीप को दिल्ली से लेकर उसके गांव अजीतपुरा जा रहा था। इसी दौरान अजीतपुरा निवासी नवीन (33) भी गुरुग्राम से उनके साथ गाड़ी में बैठकर आ रहा था। आकाश के पास एक फोन आया था, जिस पर बोलने वाले युवकों ने उससे बात की थी और फिर उन्हें मिनी बाईपास पर मिलने के लिए कहा।
जब उनकी गाड़ी मिनी बाईपास पर पहुंची तो आकाश का बाइक पर सवार तीन आरोपियों से झगड़ा हो गया। बुआ के लड़के आकाश का बीच-बचाव में नवीन और संदीप आया तो आरोपियों ने उन दोनों भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में नवीन के शरीर पर हमलावरों ने चाकुओं और पेचकस के अलावा अन्य तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए। जबकि बचाव कर रहे संदीप पर भी हमलावरों ने हमला बोल दिया। जिसमें उसे भी गंभीर चोटें आईं।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नवीन को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि संदीप भारतीय सेना में है और फिलहाल उसकी पोस्टिंग सिक्किम में है। संदीप छुट्टी पर घर आ रहा था। जबकि नवीन शादीशुदा और तीन बेटियों का पिता था। नवीन गुरुग्राम में प्राइवेट नौकरी करता था। हादसे की सूचना मिलते ही नागरिक अस्पताल के आपात विभाग में भी परिवार के लोग पहुंचे। हत्या की वारदात की जानकारी मिलते ही डीएसपी अनूप भी मौके पर पहुंचे और वारदात से जुड़ी जानकारी जुटाई।
औद्योगिक पुलिस थाना पुलिस ने घायल संदीप के बयान दर्ज कर इस संबंध में तीन युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। औद्योगिक पुलिस थाना के एसएचओ विकास ने बताया कि नवीन के शव का वीरवार यानी आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।