4 घंटे में तीनों आरोपी पुलिस की पकड़ में, पूछताछ जारी
ऊना/सुशील पंडित: हरोली क्षेत्र के अंतर्गत पोलियां घाटी में दिन दिहाड़े तीन अज्ञात लोगों ने एक बाइक सवार पर तलवार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया और उसकी जेब से 15000 रू की नकदी एक सोने की चेन व एक कड़ा भी छीन लिया।
पुलिस थाना हरोली में अतुल नामक युवक ने शिकायत दर्ज़ करवाई कि जब सुबह यह जैजों से पोलियां आ रहा था तो तीन अज्ञात लोगों ने इसको रोक कर इसके साथ लूट की, इसके पर्स, ओर पहने हुए कड़ा और चांदी की चेन को खोल कर ले गए और इसे तलवार से मारपीट भी की।
पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज़ करके पीड़ित का मेडीकल करवाया और आरोपियों की धरपकड़ शुरू की ।ओर तीन आरोपीयों को सर्विलेंस, मुखबिरो ओर इलाके के कैमरों की मदद से जैजों बॉर्डर से पकड़ लिया है। तीनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
अभी तक की जानकारी के अनुसार मामला पुरानी रंजिश का होने के आसार लग रहे हैं। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर कारवाई कर रही है।
उप पुलिस अधीक्षक मोहन रावत ने बताया कि हरोली पुलिस ने घटना के बाद 4 घंटे में मामला सुलझा कर सभी आरोपियों की पहचान करके आरोपियों को पकड़ लिया है। पिछली हर बारदात को पुलिस ने सफ़लता पूर्वक सुलझाया है और इस घटना का भी पुलिस पूर्ण खुलासा करेगी।
आरोपीयों की पहचान मनीष कुमार (19) मेशू, पुत्र स्व विजय कुमार, गांव महदूद, डा गज्जर, तह गढ़शंकर, थाना मालपुर, जिला होशियारपुर, पंजाब संदीप कुमार (22)पुत्र देव राज गांव ब डा गज्जर तह गढ़शंकर थाना मालपुर जिला होशियारपुर, पंजाब
देवेंद्र कुमार(20) पुत्र रामपाल गांव ब डा गज्जर तह गढ़शंकर थाना मालपुर जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है।
जिला पुलिस कप्तान ने तीनों आरोपियों को पकड़ने की पुष्टी की है और जनता से आग्रह किया है कि आम जनता बिल्कुल
भयभीत ना हो, सभी आरोपी पुलिस की पकड़ में है और हरौली थाना की टीम घटना की तह तक जानें मे लगी है।