ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत पोलियां घाटी में तीन अज्ञात लोगों ने एक बाइक सवार युवक पर तलवार से हमला कर उसे घायल कर दिया और उसकी जेब से 15 हजार की नकदी, एक सोने की चेन व एक सोने का कड़ा भी छीन कर ले गए।
इस अचानक हमले में पीड़ित प्रिंस निवासी जैंजो ने बताया कि पोलियां घाटी में सड़क किनारे झाड़ियों में से निकलकर आए तीन अज्ञात लोगों ने मुझ पर अचानक हमला बोल दिया। इस दौरान पीड़ित बाईक सवार ने किसी तरह इनके चंगुल से छूटकर, मौके से भागकर अपनी जान बचाई और उसके बाद इनकी शिकायत करने हरोली थाने पंहुचा।
काबिले गौर है कि विधानसभा हरोली में पिछले कुछ दिनों से 4 लूटपाट की वारदातें हो चुकी हैं। वहीं हरोली पुलिस ने एक मामले में तीन डकैतों को गिरफ्तार भी किया है। लेकिन उसके बाद फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया । एसएचओ हरोली सुनील संख्यान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।