ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय बंगाणा में महाविद्यालय प्रशासन ने आज मंडी जिले के रिवॉल्सर स्थित राज्य प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित क्षेत्रीय स्तरीय आत्मरक्षा शिविर में भाग लेने वाले रेंजर छात्राओं का स्वागत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने छात्रों को सम्मानित किया और उन्हें उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर रोवर प्रमुख प्रोफेसर कमलेश और रेंजर प्रमुख प्रोफेसर निकिता गुप्ता ने बताया कि यह आत्मरक्षा शिविर 3 दिसम्बर से 8 दिसम्बर 2024 तक भारत स्काउट्स और गाइड्स, हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें महाविद्यालय बंगाणा के चार रेंजर छात्राओं , पमिता देवी , मुस्कान, साक्षी और कोमल ने भाग लिया। इस शिविर का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा की विभिन्न सैद्धांतिक और व्यावहारिक तकनीकों से प्रशिक्षित करना था। इसके अतिरिक्त, समाज में एक जिम्मेदार नागरिक बनने के तरीकों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया, जो उनके समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर न केवल आत्मरक्षा के कौशल को बढ़ाते हैं, बल्कि यह युवाओं को समाज में जिम्मेदारी निभाने की भावना भी सिखाते हैं।इस अवसर पर महाविद्यालय की उपप्राचार्य रेखा शर्मा, रोवर प्रमुख प्रोफेसर कमलेश्वर, रेंजर प्रमुख प्रोफेसर निकिता गुप्ता, टीम इंचार्ज प्रो. रंजना, एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. सिकंदर नेगी और प्रोफेसर मुकेश भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रशासन ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि वे भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेकर न केवल अपने आत्मविश्वास में वृद्धि करेंगी, बल्कि समाज में एक सकारात्मक योगदान भी देंगी।