विभिन्न समस्याओं व मांगो को मंत्री के समक्ष उठाया
बददी\सचिन बैंसल: हिमाचल प्रदेश राज्य आई. टी.आई कर्मचारी संघ की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने अध्यक्ष ज्ञान चंद संख्यान की अध्यक्षता में प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी से शिष्टाचार भेंट की और विभिन्न मागों पर चर्चा की। इसमें प्राथमिकता पर प्रिंसिपल और ग्रुप इंस्ट्रक्टर्स की प्रमोशन, कॉन्ट्रैक्ट सीनियरिटी को प्रमोशन के लिए जोडऩा, उच्चतम पे स्केल, भर्ती और पदोनति नियमों को न बदलना, आई राज्य खेल मीट में सांस्कृतिक और खेल कूद प्रतियोगिताओं को एक साथ करवाना शामिल था। इसके अलावा टाइम स्केल, प्रशिक्षणार्थियों की यूनिफॉर्म में बदलाव, पासआउट बच्चों को बेहतर प्लेसमेंट सुविधा उपलब्ध करवाना, इंस्ट्रक्टर्स से ग्रुप इंस्ट्रक्टर्स की सौ प्रतिशत प्रमोशन करना के मुददे भी उठे। राज्य मंहामंत्री विशाल गौतम ने बताया कि मंत्री ने सभी विषय को ध्यानपूर्वक सूना और आश्वासन दिया की जो मांगे उनके कार्य क्षेत्र में आते हैं ,उनको यथाशीघ्र पूर्ण कर दिया जाएगा।
शिष्टाचार भेंट के दौरान संघ के महासचिव विशाल गौतम, वरिष्ठ उप प्रधान अमृत शर्मा, वित्त सचिव कैलाश चंद , सुरेंद्र शर्मा महेश दत्त मिनचंद वर्मा और अन्य नवनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। संगठन पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि प्रदेश के तकनीकी शिक्षा कर्मचारी बच्चों के बेहतर प्रशिक्षण हेतु संभव प्रशिक्षण प्रयास करेंगे ववचन बद्व रहेंगे। मंत्री जी के समक्ष यह भी बात रखी आईटीआई में स्टाफ की कमी की पूर्ति करने के लिए आईएमसी एसडब्ल्यूएफ के जो कर्मचारी 31-07-2015 के बाद विभाग में रखे गए उन्हें भी एक बार छूट देते हुए अनुबंध पर लिया जाए ।