ऊना/सुशील पंडित: अवस्थी कॉलेज ऑफ लॉ, और अवस्थी पशु चिकित्सा महाविद्यालय नालागढ़ के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि चेयरमैन चन्दर शेखर अवस्थी, अवस्थी ग्रुप, नालागढ़, सोलन, हिमाचल प्रदेश, विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर, अवस्थी ग्रुप ऋषव अवस्थी, डायरेक्टर, अवस्थी ग्रुप रजत अवस्थी, अवस्थी ग्रुप, डॉ. भूपेंद्र कुमार जोधता, प्रधानाचार्य, अवस्थी कॉलेज ऑफ लॉ और डॉ. वी.के. भारद्वाज, प्रधानाचार्य, अवस्थी पशु चिकित्सा महाविद्यालय, भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. वी.के. भारद्वाज, प्रधानाचार्य, अवस्थी पशु चिकित्सा महाविद्यालय ने छात्रों और स्टाफ को संबोधित किया और शिक्षक और छात्र के बीच के संबंध को समझाया।
समारोह में विधि संकाय और, पशु चिकित्सा महाविद्यालय के शिक्षक-अजय कुमार जसवाल, प्रीति ठाकुर, शिविंगी, माया देवी, रोली सिंह और सविता चौधरी ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य, भांगड़ा, नाट्टी, गिद्दा, कोरियोग्राफी, और स्किट जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे समस्त माहौल उत्साह और उल्लास से भर गया।
इस अवसर पर अवस्थी ग्रुप के निदेशक, ऋषव अवस्थी ने सभा को संबोधित करते हुए शिक्षकों और छात्रों के बीच सुदृढ़ संबंधों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस आयोजन की सराहना की और छात्रों के समर्पण की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में अवस्थी कॉलेज ऑफ लॉ के प्रधानाचार्य, डॉ. भूपेंद्र कुमार जोधता ने सभी अतिथियों, छात्रों और संकाय सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी।