मंगलवार को गौशाला दमोहड में लगातार चौथी बार किया पौधारोपण,15 अगस्त तक कुटलैहड़ के हर बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता करेंगे पौधरोपण
ऊना/सुशील पंडित : कुटलैहड़ भाजपा ने 15 अगस्त तक विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण का लक्ष्य रखा है। यह शब्द पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता देवेंद्र भुट्टो ने मंगलवार को कुटलैहड़ विधानसभा के जसाना पंचायत के गौशाला दमोहड में पौधा रोपण करने के बाद यह बात कही। बता दें कि देवेंद्र भुट्टो ने पहले गौशाला थानाखास फिर डूमखर फिर गौशाला डठवाड़ा और अब जसाना में चौथी बार पौधा रोपण किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर स्थानीय लोगों को साथ लेकर इस नेक कार्य को कर रहे हैं। भुट्टो ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण के आह्वान को अभियान का रूप देकर धरती माँ के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए समस्त कार्यकर्ता एवं जनता बढ़ चढ़ कर इस अभियान में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के अनुचित दोहन के कारण आज हमें विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं को झेलना पड़ रहा है और अब समय आ गया है कि हम सचेत होकर पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य करें।
भुट्टो ने कहा कि हमने पौधा रोपण करने के बाद दो वर्षो तक उसकी देखभाल करना और एक नन्हे पौधे को जवान होने तक उनकी देख भाल करने का संकल्प लेना होगा। भुट्टो ने कहा कि हर व्यक्ति को एक पौधा मां के नाम लगाने का संकल्प लेना होगा। और हर हाल में हर व्यक्ति को एक पौधा लगाना होगा। ताकि भविष्य में हमें अच्छा पर्यावरण और अच्छा ऑक्सीजन आरक्षण मिले। इस मौके पर देवेंद्र कुमार भुट्टो स्थानीय लोगो को लगभग 100 पौधे रोपित किये गए। इस मौके पर कुटलैहड़ मंडल महामंत्री राजेंद्र मलांगड़, पूर्व प्रधान सुदर्शन शर्मा, उपप्रधान अरुण मनकोटिया, मनोहर लाल शर्मा, प्रवीण शर्मा,सूरम सिंह, शक्ति चंद आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।