ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते टाहलीवाल-संतोषगढ़ सड़क पर ड्रीम लैंड पैलेस के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसके चलते कार चालक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार संतोषगढ़ की ओर से टाहलीवाल की तरफ जा रही थी,जब कार ड्रीम लैंड पैलेस के पास पहुंची तो सड़क पर अचानक कुत्ते आ गए। कार चालक कुत्तों को बचाने के चक्कर में कार पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई।
कार की गति तेज होने के चलते कार का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार चालक बीच में ही दब गया।इस हादसे के बाद युवक को कार से निकाल कर संतोषगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के दौरान युवक की मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान प्रदीप कुमार निवासी चंदपुर के रूप में हुई है। थाना टाहलीवाल पुलिस के सब इंस्पैक्टर अजीत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। प्रदीप घर में अकेला इकलौता बेटा था।