ऊना/ सुशील पंडित: गवर्नमेंट कॉलेज ऊना में स्वच्छ भारत दिवस के उपलक्ष्य में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया गया। इस में एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कैडेट्स ने पोस्टर बनाकर रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और स्वच्छता की शपथ ली। कैडेट्स ने कचरे से सुंदर वस्तुएं बनाई, जिन्हें प्राचार्या महोदया और अन्य स्टाफ सदस्यों को उपहार स्वरूप भेंट किया, जिसकी सभी ने सराहना की।
इसी श्रृंखला में विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को भी मनाया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने “नदियां: संस्कृतियों की जननी” विषय पर पर्यटन विभाग के प्रो. डॉ. विपुल कुमार गौतम द्वारा दिए गए बहुत ही सुंदर व्याख्यान में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा ने कैडेट्स के कार्यों की सराहना की और उन्हें शाबाशी दी। इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. राजकुमार, प्रो. पुणीत प्रेम, और प्रो. संजय वर्मा के साथ दोनों यूनिट्स के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. अश्वनी कुमार तथा कैप्टन डॉ. मोनिका खन्ना भी उपस्थित रहे।