पवन कुमार 22 और सुरेश शर्मा को मिले 29 बोट, 104 अभिभावकों ने किया मतदान,
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉल स्कूल में स्कूल प्रबंधन समिति का चुनाव बड़ा दिलचस्व रहा। स्कूल प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार द्वारा स्कूल प्रबंधन समिति चुनाव के लिए बैठक बुलाई गई। और समिति का चुनाव सर्व सम्मति से करवाने के लिए अभिबाबकों को प्रेरित भी किया गया।
लेकिन स्कूल प्रबंधन समिति चुनाव के लिए पहुंचे करीब 104 अभिभावकों में से तीन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट की। जब अध्यक्ष पद के लिए कोई सर्वसम्ति नहीं बनी। तो आखिर में पवन कुमार,सुरेश कुमार शर्मा और सुरेश कुमार चेतू तीन उम्मीदवारों के लिए मतदान करवाने की टीम गठित की गई। और इस समिति के चुनाव में 104 अभिभावकों ने मतदान किया। जिसमें पवन कुमार को 22 सुरेश कुमार शर्मा को 29 और सुरेश कुमार चेतु को 53 मत पड़े। और सुरेश कुमार चेतु 24 मतों से विजय घोषित कर दिए गए।
बही स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष निर्वाचित सुरेश कुमार चेतू ने सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया। और स्कूल को नशा मुक्त बनाने और छात्रों को और बेहतर शिक्षा पर बल देने की बात कहीं। बही स्कूल स्टाफ और प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार से नव निर्वाचित स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार उर्फ चेतू का स्वागत किया। इस मौके पर रीना देवी, सीमा देवी , तृप्ता देवी, माया देवी, आशा देवी, विवेक कुमार, पवन कुमार, सुलेखा देवी, तारा देवी, रेखा देवी, कांता देवी, अरुणा देवी, अनुबाला डोगरा,सदस्य चुने गए