हरोली विस के तहत 750 किसानों को मिला थ्री फेज़ कनेक्शन: सुखराम चौधरी
ऊना/सुशील पंडित: बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत बाथू गांव के श्री गोविंद सिंह जी राजकीय उच्च विद्यालय गुरूपलाह में खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस खेल महाकुंभ में बाॅलीवाल का पहला शो मैच बाथू (ए) और बाथू (बी) के बीच खेला गया। सुखराम चैधरी ने कहा कि इस खेल महाकुंभ के दौरान क्रिकेट, कबड्डी, बास्केट्बाल, फुटबाल, बाॅलीवाल, कुश्ती व एथलैटिक्स जैसी स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि खेल महाकुभ में प्रदेश की 2100 टीमों के लगभग 1 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे। इन स्पर्धाओं के विजेताओं को 50 लाख रुपये के इनाम दिए जाएंगे तथा हजारों प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल व ट्राफी भी दी जाएगी।
सुखराम चौधरी ने कहा इस अनूठे आयोजन के माध्यम से क्षेत्र की ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भारत वर्ष का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं का खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने तथा उनकों खेल गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ-साथ फिट रहने के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से खेल महाकुंभ कार्यक्रम आरंभ किया गया है।
उन्होंने कहा कि खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वर्तमान सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बडे़ बहुउद्देशीय खेल मैदान निर्मित जा रहे हैं। यह मैदान जिम व पार्क की सुविधाओं से सुसज्जित भी होंगे। उन्होंने कहा कि खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिस पर 1 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी।
सुखराम चैधरी ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के अतंर्गत लगभग 750 किसानों को निजी नलकूपों के लिए थ्री फेज बिजली के कनेक्शन की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शीघ्र ही 11 करोड़ रूपये की सिंचाई योजना बनाने जा रही है जिससे किसान को टयूबवैल लगाने में कोई खर्चा नहीं देना पडे़गा।
इसके अतिरिक्त वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश में लगभग 4 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन लगाई गई है। राज्य में 3.5 लाख से अधिक गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन भी वितरित किए गए हैं।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली विस के ग्रामीण खिलाडियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए सरकार द्वारा अनेकों कदम उठाये जा रहे है। इसी के तहत हरोली विस में स्टेडियमों का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में ग्राम पंचायत बढे़ड़ा में 1.10 करोड़ रूपये की लागत से बनने जा रहे स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है।
इस अवसर पर सुमित शर्मा ने उपस्थित लोगों को खेल महाकुंभ बारे विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी। इससे पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं जिलाध्यक्ष बीजेपी युवा मोर्चा कमल सैणी ने बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में स्थानीय स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। ऊर्जा मंत्री ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय को अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हज़ार रूपये देने की घोषणा भी की।
इस मौके पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा जनक सिंह, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल, प्रधानाचार्य बहादुर सिंह राणा, जिला प्रभारी खेल महाकुंभ प्रेम ठाकुर, संसदीय खेल महाकुंभ समिति के सदस्य सुमित शर्मा, सतीश ठाकुर, सुमन सैणी, पुष्पा राणी, मंडलाध्यक्ष नरेंद्र राणा, कुलविंद्र राणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष रजत राणा व पंचायती राज संस्थाआंे के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।