ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में उप अग्निशमन केंद् बंगाणा के सौजन्य से प्रधानाचार्य नरदेव सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न आपदाओं पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण सहिविर का आयोजन किया गया I
उप अग्निशमन अधिकारी मदन लाल नें बच्चों को को आग से होने वाली विभिन्न त्रासदियों के बारे में अवगत करवाया I उनकी देख-रेख में प्रथम अग्निशमन अधिकारी कुलदीप कुमार राणा ने अन्य अग्निशमन अधिकारीयों के सहयोग से बच्चों को खाना पकाने के लिए प्रयोग में किये जाने वाले गैस सिलेंडर के लीक होने से लगी आग को बुझाने के तरीके सिखाये तो वहीँ आग का वर्गीकरण करते हुए उसे बुझाने के लिए विभिन्न अग्निशमन यत्रों का प्रयोग करना भी सिखाया I कुलदीप कुमार ने आपदा या किसी अन्य दुर्घटना से ग्रसित घायल मरीजों के बचाव के लिए प्रयोग की जाने वाली विभिन्न तरकीबों के वारे में सभी बच्चों को शिक्षित किया I
सभी बच्चों ने खुद इन तकनीकों पर अभ्यास किया तथा मरीजों को बचा कर दुर्घटना वाले स्थल से सुरक्षित बाहर निकालने पर श्रेष्ठता हासिल की I इस मौके पर प्रधानाचार्य नरदेव सिंह के अतिरिक्त , उप प्रधानाचार्य पवन कुमार, प्रवक्ता रसायन विज्ञान प्रमोद कुमार , प्रवक्ता भौतिक विज्ञान सुरेंदर कुमार, अध्यापक सुरेश कुमार सहित समस्त स्कूल स्टाफ, स्कूल प्रबंधन प्रधान , सन्तोष कुमारी, और बी एड प्रशिक्षु अध्यापिकाओं पलक, कोमल, तनु, शिवानी, स्वेता, किरण सहित स्वयं सेवी तमन्ना, निकिता, कृतिका, राखी,अंचल,अंकिता, वंशिका, दिवियंशी,भावना, अनुराधा, निकिता ढिल्लों, पलक, सौरभ, विशाल, विकास, नितिन और साहिल सहित 160 बच्चों ने सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया ।