ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर करेंगे शुभारंभ
ऊना/सुशील पंडित: राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2021 शुक्रवार से ऊना के इंदिरा स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गई हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि 24 से 26 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस उत्सव में प्रदेश के 10 जिलों की सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित होंगी, जिनके विजेता राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि उत्सव का शुभारंभ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशुपालन व मत्स्य मंत्री वीरेन्द्र कंवर 24 दिसम्बर को 11ः30 बजे करेंगे तथा छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती विशेष अथिति के तौर पर शिरकत करेंगे। जबकि 26 दिसम्बर को समापन समारोह के अवसर मुख्यातिथि वन एवं युवा मामले व खेल मंत्री राकेश पठानिया होंगे।
युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि उत्सव में एकल तथा समूहिक 10 विधाओं में सांस्कृतिक स्पर्धाएं होंगी। एकल स्पर्धाओं में बांसुरी वादन, तबला वादन, हारमोनियम वादन, कथक नृत्य, सितार वादन और शास्त्रीय गायन होगा जबकि सामूहिक प्रतियोगिताओं में एकांकी, लोक नृत्य, लोक गीत, लोकवाद्य यंत्रों पर आॅर्केस्ट्रा शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि एकल प्रतियोगिताएं इंडोर स्टेडियम में होंगी जबकि सामूहिक प्रतियोगिताएं हैंडबाल कोर्ट में आयोजित होंगी।