ऊना/सुशील पंडित: आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य रविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 के लिए रिक्त सीटों में प्रवेश हेतू संस्थान स्तर पर स्पाॅट राउंड 30 दिसंबर तक करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्पाॅट राउंड में केवल आॅनलाईन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रिशियन के दो पद, फूड प्रोडक्शन के 20, टर्नर के 15, कारपेंटर के दो, मैकेनिक डीज़ल के तीन व मैकेनिक मोटर व्हीकल का पद हेतू स्पाॅट राउंड संस्थान स्तर पर किया जाएगा।
रविंदर सिंह ने कहा कि पंजीकृत अभ्यार्थी आॅनलाईन एडमिशन पोर्टल से अपना आवेदन फाॅर्म, फोटो आईडेंटीटी पू्रफ संस्थान पर प्रातः 9 बजे से 12.30 बजे तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अपंजीकृत अभ्यार्थियों को आॅनलाईन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकरण करवाने की अपील की।