भोग के लिए मंदिर में आने वाले भक्त माखन मिश्री लाएं साथ,
ऊना/ सुशील पंडित:उपमंडल बंगाणा के धौमेश्वर मंदिर तलमेहड़ा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार 26 अगस्त को मनाई जाएगी। मंदिर कमेटी के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के गायक पवन जिंदल भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान करेंगे। शर्मा ने बताया कि सोमवार 26 अगस्त को दिन भर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन रहेगा। और व्रत रखने बालों के लिए फलाहार बनेगा, शाम आठ बजे विशाल जागरण शुरू होगा और 12 बजे रात को भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की झांकी निकलेगी व छप्पन प्रकार के भोग भगवान श्री बाल कृष्ण को लगाए जाएंगे।
प्रवीण शर्मा ने कहा कि मंदिर परिसर में आने वाले हर श्रद्धालु से निवेदन है कि भगवान बाल कृष्ण जी को भोग लगाने के लिए माखन मिश्री घर से लेकर आएं। प्रवीण शर्मा ने कहा कि सदाशिव मंदिर में सावन मास मेलों पर जैसे सभी श्रद्धालुओ ने दिल खोल कर दान व मंदिर परिसर में शांति बनाने में सहयोग दिया है उसी प्रकार सोमवार 26 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भी अपना बहुमूल्य आशीर्वाद मंदिर कमेटी को प्रदान करें। प्रवीण शर्मा ने कहा कि सदाशिव मंदिर आप सभी की विरासत है और इसे संजोए रखना हम सभी का कर्तव्य है।
पौराणिक भगवान भोलेनाथ स्वरूप में शिवलिंग जो उपमंडल बंगाणा की रामगढ़ धार पर स्थित है। यहां जो श्रद्धालू सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ के आगे नतमस्तक होकर अपनी समस्याओं को रखते हैं भगवान उन्हे तत्काल उसके समाधान का फलादेश भक्त को दे देते हैं। प्रवीण शर्मा ने जिला एवं उपमंडल बंगाणा प्रशासनिक अधिकारियों का भी मंदिर में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और साथ में मंदिर परिसर में भंडारे के रूप में या फिर अन्य व्यावस्थाओं में सहयोग के लिए सभी भक्तों का आभार और धन्यवाद किया है।