ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के हिमुडा कालौनी के बाबा पहाड़िया मंदिर कमेटी के सौजन्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कमेटी के मुख्य प्रवक्ता एवं दीवा साड़ी एप्प को फाउंडर सीईओ अनुश वर्जाता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हिमुडा कलौनी में 12 दिसंबर से 20 दिसंबर तक श्री देवी भागवत का आयोजन किया जा रहा है।
वही समाज के प्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य डॉ सुमन शर्मा अपने मुखारविंद से श्री देवी भागवत के प्रबचनों से संगत को निहाल करेंगे। अंकुश वर्जाता ने बताया कि 12 दिसंबर को एक बजे ठंडी खुई से हिमुडा कालौनी बंगाणा तक कलशयात्रा निकाली जाएगी। ओर विधिवत श्री देवी भागवत कथा की शुरुआत होगी। ओर हर दिन 11:30 बजे से 03 बजे तक कथा का समय रहेगा,ओर शाम सात बजे से आठ बजे तक संध्या आरती का समय रहेगा।
अंकुश ने बताया कि 11 दिसंबर को शाम 3 बजे से 5 बजे तक कथा स्थल पर सुंदर कांड का पाठ किया जाएगा। ओर 20 दिसंबर को कथा विराम पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। ज्ञात रहे बंगाणा के बाबा पहाड़िया मंदिर के संचालक वरजाता परिवार का खैर वर्ष श्री मद भागवत कथा जो हिमुडा कालौनी बंगाणा में करवाई जाती है। उसमें बहुत बड़ा योगदान रहता है। हालांकि समस्त हिमुडा कालौनी परिवार इस पवित्र धार्मिक कार्यक्रम में अपनी अपनी यथा अनुसार तन मन धन के साथ मदद करते हैं। लेकिन इस बड़े धार्मिक कार्यक्रम के संचालक ज्योति वर्जाता ओर हंसराज वर्जाता साथ में अंकुश वर्जाता की अहम भूमिका रहती है।
यह वर्जाता परिवार ठाकुर का अनन्य भक्त बन चुका है। ओर जहां कहीं भी धार्मिक कार्यक्रम होता है। वहां पर यथा शक्ति अनुसार दान पुण्य करते हैं। ज्ञात रहे श्री राम नाटक क्लब हटली की महिला बिंग की अध्यक्षा बनी ज्योति वर्जाता ऑडिटर हंसराज वर्जाता ओर लंबे समय से माता सीता की भूमिका में अंकुश वर्जाता का हटली क्लामंच पर होने वाले हर कार्यक्रम में भी अहम भूमिका रहती है। ओर ज्योति वर्जाता के साथ हिमुडा कालौनी की सौ से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हुई हैं। जो श्री राम नाटक क्लब हटली में श्री रामलीला ओर श्री राम कथा में दिल खोल कर दान देकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं।