ऊना/ सुशील पंडितः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवीयों ने सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार और शोभा कुमारी की देख रेख में अधिकृत गाँव रायपुर मैदान में प्रति दिन की तरह सुवह के सत्र में 5 बजे सुंदर भजनों के साथ प्रभात फेरी निकालने के बाद मार्च पास परेड की रिहर्रसल की। सुवह के नाश्ते के बाद स्वयं सेवियों ने स्थानीय लोगों को यातायात के नियमों तथा साइबर क्राइम जैसे डिजिटल फ्रौड के वारे में सचेत करने के उद्देश्य से बाजार में एक रैली निकाली। तदुपरांत कौशल विकास के शैक्षणिक सत्र में सरोज डोगरा और सीमा ठाकुर नें स्वयं सेवियों को सामान ले जाने के बैग, महिलाओं के पर्स आदि बनाना सिखाए। उसके बाद सेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार की देख रेख में अस्पताल व रायपुर के रामलीला ग्राउंड में सफाई के साथ रास्तों की मुरम्मत का काम भी किया।
दोपहर बाद के शैक्षणिक सत्र में प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडली देविंदर चौहान नें राष्ट्र और समाज की उन्नति में युवाओं का उतरदाईत्व विषय पर अपने विचार वच्चों के साथ साँझा किए। उन्होंने कहा कि आज का युवा कल के भारत का बोझ अपने मजबूत कन्धों पर मज्वूती से उठाये इसके लिए आज के युवा को अनुशासित, कर्तव्य परायण और निष्ठावान होना अति अनिवार्य है। शैक्षणिक सत्र के में राजीव कुमार नें बच्चों को साइवर क्राईम पर विचार प्रकट करते हुए इससे कैसे लोग अपने आप को बचा सकते हैं, के बारे में सचेत किया। प्रधानाचार्य नरदेव सिंह नें अभी तक के शिविर के सफल आयोजन के लिए बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए की जा रहे कार्यक्रमों के लिए बच्चों और कार्यक्रम अधिकारीयों की प्रसंशा की। शाम को कार्यक्रम अधिकारी पवन की अध्यक्षता में स्वयं सेवीयों ने परेड सत्र में भाग लिया और परेड की बारिकियों को समझा।
शाम के सांस्कृतिक सत्र में सभी स्वयंसेवियों ने समूह गान, मोनो एक्टिंग, पेंटिंग तथा एकल गान प्रतियोगिता में सुन्दर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। बी. एड. के प्रशिक्षु अध्यापिकों पलक, कोमल, तनु, शिवानी, स्वेता, किरण सहित स्वयं सेवी तमन्ना, निकिता, कृतिका, राखी, अंचल, अंकिता, वंशिका, दिवियंशी, भावना, अनुराधा, निकिता ढिलों, पलक, सौरभ, विशाल, विकास, नितिन और साहिल सहित 38 स्वयं सेवियों नें सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवीयों ने सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार और शोभा कुमारी की देख रेख में अधिकृत गाँव रायपुर मैदान में प्रति दिन की तरह सुवह के सत्र में 5 बजे सुंदर भजनों के साथ प्रभात फेरी निकालने के बाद मार्च पास परेड की रिहर्रसल की। सुवह के नाश्ते के बाद स्वयं सेवियों ने स्थानीय लोगों को यातायात के नियमों तथा साइबर क्राइम जैसे डिजिटल फ्रौड के वारे में सचेत करने के उद्देश्य से बाजार में एक रैली निकाली।
तदुपरांत कौशल विकास के शैक्षणिक सत्र में सरोज डोगरा और सीमा ठाकुर नें स्वयं सेवियों को सामान ले जाने के बैग, महिलाओं के पर्स आदि बनाना सिखाए। उसके बाद सेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार की देख रेख में अस्पताल व रायपुर के रामलीला ग्राउंड में सफाई के साथ रास्तों की मुरम्मत का काम भी किया। दोपहर बाद के शैक्षणिक सत्र में प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडली देविंदर चौहान नें राष्ट्र और समाज की उन्नति में युवाओं का उतरदाईत्व विषय पर अपने विचार वच्चों के साथ साँझा किए। उन्होंने कहा कि आज का युवा कल के भारत का बोझ अपने मजबूत कन्धों पर मज्वूती से उठाये इसके लिए आज के युवा को अनुशासित, कर्तव्य परायण और निष्ठावान होना अति अनिवार्य है। शैक्षणिक सत्र के में राजीव कुमार नें बच्चों को साइवर क्राईम पर विचार प्रकट करते हुए इससे कैसे लोग अपने आप को वचा सकते हैं, के बारे में सचेत किया। प्रधानाचार्य नरदेव सिंह नें अभी तक के शिविर के सफल आयोजन के लिए बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए की जा रहे कार्यक्रमों के लिए बच्चों और कार्यक्रम अधिकारीयों की प्रसंशा की।
शाम को कार्यक्रम अधिकारी पवन की अध्यक्षता में स्वयं सेवीयों ने परेड सत्र में भाग लिया और परेड की बारिकियों को समझा। शाम के सांस्कृतिक सत्र में सभी स्वयंसेवियों ने समूह गान, मोनो एक्टिंग, पेंटिंग तथा एकल गान प्रतियोगिता में सुन्दर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। बी. एड. के प्रशिक्षु अध्यापिकों पलक, कोमल, तनु, शिवानी, स्वेता, किरण सहित स्वयं सेवी तमन्ना, निकिता, कृतिका, राखी, अंचल, अंकिता, वंशिका, दिवियंशी, भावना, अनुराधा, निकिता ढिलों, पलक, सौरभ, विशाल, विकास, नितिन और साहिल सहित 38 स्वयं सेवियों नें सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
Like this:
Like Loading...
Related