
देवभूमि अद्वैता हार्ट एंड मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल ने लगाया मैडिकल कैंप
ऊना/ सुशील पंडित :राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवीयों ने सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन गाँव रायपुर मैदान में मुक्त चिकित्सा शिविर से पहले प्रति दिन की तरह सुबह के सत्र में 5 बजे “जागो पहाड़ा वालिये, तेरा जागण बेला होया” सुंदर भजनों के साथ प्रभात फेरी निकालने के बाद मार्च पास परेड की रिहर्रसल की I सुबह के नाश्ते के बाद स्वयं सेवियों और स्टाफ के सभी सदस्यों ने प्रधानाचार्य नरदेव सिंह की अध्यक्षता में मुक्त चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए मरीजों के लिए रिफ्रेशमेंट प्रदान करने के उद्देश्य से फ्रूट स्टाल, टी स्टाल, काफी स्टाल स्थापित किये गए I तो वहीं दीपावली से पहले स्कूल परिसर में दिवाली के त्यौहार की अनुभूति करवाने के उद्देश्य से स्कूल गेट से चिकित्सा शिविर के कक्षों तक दिवाली से संबंधित सुंदर रंगोलियां बनाई। I
शाम के सांस्कृतिक सत्र में सभी स्वयंसेवियों ने समूह गान, मोनो एक्टिंग, पेंटिंग तथा एकल गान प्रतियोगिता में सुन्दर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की I बी. एड. के प्रशिक्षु अध्यापिकों पलक, कोमल, तनु, शिवानी, स्वेता, किरण सहित स्वयं सेवी तमन्ना, निकिता, कृतिका, राखी,अंचल,अंकिता, वंशिका, दिवियंशी,भावना, अनुराधा, निकिता ढिलों, पलक, सौरभ, विशाल, विकास, नितिन और साहिल सहित 38 स्वयं सेवियों नें सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।

इस शिविर में डा. हरजिंदर व देवभूमि अद्वैता हार्ट एंड मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल ऊना की प्रबंधक निदेशक मोनिका सिंह की अध्यक्षता में पांच डाक्टरों सहित 15 सदस्यीय टीम चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए पाठशाला परिसर में पहुंचे I शिविर में ह्रदय रोग, स्त्री रोगों, तथा अन्य सामान्य रोगों से पीड़ित लोगों की जांच की गई I तो वहीं विभिन्न रोगों से सबंधित ई. सी. जी., मधुमेह, खून से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की जांच भी मुफ्त की गई I इस के साथ-साथ सभी मरीजों को मुक्त दवाईयां भी बांटी गई I शिविर में कुल 235 मरीजों ने मुक्त चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया I शिविर में डा. हितेश, डा. रजत. डा. अद्वेता, शमशेर डोगरा ने अपनी सेवाएं दी I शिविर के बाद डा. हरजिंदर ने बच्चों और लोगों को खाद्य पोषण की जरुरत विषय पर अपने विचार बच्चों के साथ साँझा किए I वहीँ डा.अद्वेता ने एक दुसरे के संपर्क में आने से होने वाली बिमारियों के वारे में अपने विचार वहां पर उपस्थित लोगों से साँझा किए ।