ऊना/सुशील पंडित: आज रेड क्रॉस सोसाइटी (ऊना) के सहयोग से अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के जेंडर इक्विटी इनिशिएटिव द्वारा आयोजित महिला छात्रों के लिए सात दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शुरू हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक एवं रेंजर प्रमुख प्रोफेसर निकिता गुप्ता और मुकेश कुमारी ने की। उन्होंने बताया कि इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए दो मास्टर ट्रेनर पुलिस विभाग से एस आइ सुरेश पाल और कुमारी नीरज कुमारी हैं जोकि महाविद्यालय के छात्राओं को सात दिन आत्मरक्षा से संबंधित डेमोस्ट्रेशन व मुख्य जानकारी देंगे ताकि वह जीवन के सभी उतार-चढ़ाव में अपनी रक्षा कर सकें।
इस उद्घाटन समारोह में एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों को प्रमुख जीवन कौशल सीखने के लिए इन सात दिनों के दौरान सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिला आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं किंतु समाज में कुछ व्याप्त बुराइयां है , जहां पर महिलाओं के साथ हिंसा होते हैं और यह प्रशिक्षण इन छात्राओं को काफी मददगार होगा जो कि ऐसे कठिन परिस्थिती में वह अपना आत्मरक्षा स्वयं कर समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश देंगे।