ऊना/सुशील पंडित: एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल ने एक स्कूल गोद लेने कार्यक्रम के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल बाल, ऊना का निरीक्षण किया। इस दौरान निधि पटेल ने कक्षा 7वीं से 10वीं तक के बच्चों के साथ ज्ञानवर्धक विषयों पर बातचीत की। उन्होंने स्कूली बच्चों की रूचि को जाना तथा उनके लिए गणित और अंग्रेजी की अतिरिक्त कक्षाएं लगाने की योजना बनाई।
निधि पटेल ने कहा कि अतिरिक्त कक्षाएं लगाने का मकसद बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार शिक्षा की ओर प्रेरित करने के साथ-साथ उच्च स्तर की शिक्षा मुहैया करवाना है ताकि बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बन सके। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा दिए गए सुझावों से उपायुक्त को भी अवगत करवाया जाएगा।
उन्होंने बच्चों से कोरोना काल में लगाई गई आॅनलाईन कक्षाओं बारे भी चर्चा की तथा बच्चों के आॅनलाईन क्लासों के अनुभव को जाना। उन्होंने स्कूली बच्चों से आहवान किया कि वह अपने अतिरिक्त समय में पुस्तकें व समाचार पत्रों का अध्ययन करें जिससे उनके ज्ञान में भी बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना है और बच्चों को नीट व जेई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना भी है।