
ऊना/ सुशील पंडित : उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के दिशा निर्देश के अनुसार, अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में एक दिवसीय छात्रवृत्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने की। इस कार्यक्रम में एक सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया , इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्कालरशिप के नोडल अधिकारी प्रोफेसर कृष्ण चंद ने छात्रों को स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ-साथ उन्होंने किन-किन सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता और उसे किस तरह अपलोड करना है इसकी भी जानकारी दी । इस अवसर पर प्रोफेसर अनिल शर्मा,प्रोफेसर विनोद कुमार, प्रोफेसर सिकंदर नेगी,प्रोफेसर कमलेश, प्रोफेसर निकिता गुप्ता,श्रीमती रंजना एवं श्रीमती रेणुका उपस्थित रहे।