ऊना/सुशील पंडित: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने राजकीय महाविद्यालय, ऊना में आज इंटर कॉलेज जूडो चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 26 टीमें भाग ले रही हैं।
समारोह में अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्रों में खेल भावना और अनुशासन जैसे गुणों का विकास होता है। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल स्पर्धाओं का आयोजन बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन मनुष्य के जीवन की नींव कहलाता है। इस दौरान बच्चों में जिन गुणों और योग्यताओं को विकास होता है, वे ताउम्र उनके लिए लाभदायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं के चयनकर्ताओं का आहवान किया कि प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का चयन करते समय निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें ताकि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग्य प्रतिभाएं उभरकर आएं और खिलाड़ियों का मनोबल बना रहे।
इस अवसर पर डिग्री काॅलेज ऊना के प्रधानाचार्य डॉ त्रिलोक चंद, डिग्री कॉलेज इंदौरा के प्रधानाचार्य डॉ. राज कुमार जम्वाल, पीटीए प्रधान राकेश वशिष्ठ सहित अन्य उपस्थित रहे।