ऊना/सुशील पंडित: छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आज 8 लाख रूपये की लागत से संतोषगढ़ नगर परिषद् के वार्ड 5 और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल (छात्र) में दो ओपर एयर जिम लोकार्पित किए। इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के लोगों के लिए बेहतरीन सुविधाएं प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा कि पंचवटी पार्कों का निर्माण किया जा रहा है जहां लोग सैर, योग और व्यायाम का आनन्द उठा सकते है,ं वहीं युवाओं के लिए जिम स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ के खेल मैदान को स्टेडियम बनाने के लिए शिमला से नक्शा करवा लिया गया है। इस खेल मैदान में खिलाड़ियों, कोचों और जिला खेल अधिकारी के परामर्श से बेहतरीन फुटबाल, वालीबाल, हैंडबाल, बास्केटबाल, कबड्डी, बैडमिंटन व एथलैटिक ट्रैक निर्मित किये जाएंगे जिसका आकलन लगभग पौने दो करोड़ रूपये व्यय होने का अनुमान है। इसके अलावा यहां 35 लाख रूपये की लागत से पार्क का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ नगर परिषद् में एक करोड़ की लागत से 3.25 हजार लीटर क्षमता के दो ओवर हैड टैंकों का निर्माण किया जा रहा है।
प्राइवेट ट्रांस्पोर्टज़ का टैक्स माफ करने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया
सतपाल सत्ती ने मुख्यमंत्री द्वारा प्राइवेट ट्रांसपोर्ट व स्कूल बसों का टैक्स माफ करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सबसे अधिक प्रभावित होने वाले वर्गों में यह वर्ग भी शामिल हैं तथा राज्य सरकार द्वारा इनका 90 करोड़ रूपये का टैक्स माफ कर इन वर्गों को बड़ी राहत प्रदान की है।
इस अवसर पर भाजपा मण्डलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, जिला परिषद् अध्यक्षा नीलम कुमारी, एसडीओ लोक निर्माण अरविन्द चौधीरी, स्थानीय नगर परिषद् अध्यक्ष निर्मला देवी व उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा, ईओ संदीप कुमार, जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष अंकित कौशल, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेश प्रभाकर, एडवोकेट केडी शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।