पीएम नरेंद्र मोदी का मंडी दौरा सफल बनाने के लिए प्रदेशवासियों का आभारः सत्ती
ऊना/सुशील पंडित: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी दौरे को सफल बनाने के लिए प्रदेशवासियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मंडी में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को 11,581 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात है, जो एक रिकॉर्ड है। इन परियोजनाओं के लिए सत्ती ने मोदी सरकार का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया।
सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2082 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 111 मेगावाट क्षमता की सावड़ा कुड्डू जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया। शिमला जिले में पब्बर नदी पर प्रसिद्ध हाटकोटी मंदिर के समीप निर्मित इस परियोजना से प्रतिवर्ष 386 करोड़ यूनिट विद्युत उत्पादन होगा और एचपीपीसीएल के माध्यम से राज्य को लगभग 120 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व प्राप्त होगा। वहीं सिरमौर जिले में गिरी नदी पर 7000 करोड़ रुपये के रेणुका जी बांध और हमीरपुर व कांगड़ा जिले में ब्यास नदी पर बनने वाले भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम 66 मेगावाट क्षमता की धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना की आधारशिला भी रखी है। सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित की जा रही इस परियोजना को 688 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने शिमला और कुल्लू जिलों में सतलुज नदी पर 1811 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 210 मेगावाट क्षमता की लूहरी चरण-1 जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास भी किया। निश्चित रूप से यह सभी परियोजनाएं डबल इंजन सरकार के प्रयासों के कारण धरातल पर उतर रही हैं और हिमाचल प्रदेश के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होंगी।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंडी में दूसरी इन्वेस्टर्स मीट भी आयोजित की गई, जिसमें 28,197 करोड़ रुपये लागत की 287 परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के साथ-साथ लगभग एक लाख रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का चार वर्ष का उपलब्धियों भरा रहा है और चुनावी वर्ष में इन उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता विकास की विचारधारा पर मुहर लगाएगी और भाजपा वर्ष 2022 के विस चुनाव में मिशन रिपीट को पूरा करेगी।