बीबी रजनी में निभाया अहम रोल
पंजाब में हाउस फुल जा रही फिल्म
बद्दी\सचिन बैंसलबद्दी के सतीश हिंदुस्तानी ने पंजाबी फिल्म बीबी रजनी में अहम भूमिका भूमिका निभाई है। पंजाबी फिल्मों के निर्देशक अमर हुंडल ने इस फिल्म को निर्देशित किया। उनकी वॉर्निंग फिल्म पहले ही सुपरहिट हो चुकी है। पूरी दुनिया में इस फिल्म को रलीज किया गया और पंजाब में यह फिल्म हाउस फुल जा रही है। फिल्म में बीबी रजनी की भूमिका रूपी गिल ने बखुबी निभाई और योगराज सिंह बीबी रजनी के पिता की भूमिका में नजर आए। गुरप्रीत गुगी व बीएम शर्मा ने भी इस फिल्म का हिस्सा बने है।
बद्दी के युवा कलाकार सतीश हिंदुस्तानी को एक्टिगं करने का शौक बचपन से था। वह अपने निजी काम के साथ साथ फिल्मी जगत से भी जुड़े रहते है। अभी तक कई पंजाबी व हिंदी शार्ट फिल्मों के अलावा नाटक व सीरियल में काम कर चुके है। कलर्स फैमस सीरियल उडारियां, पीटीसी पंजाबी चैनल पर क्राईम सीरियल के अलावा पंजाबी गानों व सीरियलो में काम कर चुके है।
सतीश हिंदुस्तानी ने बताया कि बीबी रजनी एक सिख इतिहास से जुड़ी पंजाबी फिल्म है और जो कि रब्ब पर अटूट भरोसे व विश्वास की कहानी है। लीक से हट कर बनी यह फिल्म दर्शकों को थियेटर में खींचने में सफल हो रही है। इन चार दिनों के भीतर फिल्म ने करोड़ों रुपये की कमाई की है। पंजाबी फिल्म के नाम कमाने वाले बद्दी के इस युवा को सरकार की ओर से प्रोत्साहन मिलना चाहिए।
पंजाबी व धार्मिक फिल्मों के चाहवान कृष्ण कौशल ने बताया कि यह फिल्म समाजिक व धार्मिक विषय पर बनी हुई है। यह परिवारिक फिल्म है। उन्होंने लोगों का आवहान किया को इस फिल्म को देखें और बद्दी के एक उभरते हुए सितारे को मजबूती प्रदान करने के लिए उसका उत्साह बढ़ाएं। धार्मिक फिल्म बनाने वाले संजीव बस्सी, देवव्रत यादव व मेला राम चंदेल ने इस फिल्म को देख कर पटकथा की तारिफ की और लोगों से इस फिल्म को देखने का आग्रह किया।