ऊना/सुशील पंडित: राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ईसपुर में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति ईसपुर की शासकीय निकाय व कार्यकारिणी की बैठक उपमंडलाधिकारी हरोली राजीव ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम राजीव ठाकुर ने कहा कि रोगियों को घर द्वार पर बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार कटीवद्ध है।
उन्होंने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में रोगियों को उपचार के लिए बेहतर सुविधाएं व व्यवस्थाएं जुटाने के लिए विभागीय अधिकारियों, चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ से आहवान किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पिछले वर्ष 13268 रोगियों की जांच व उपचार किया गया, जबकि 1989 रोगियों ने अस्पताल में इंडोर पेशेंट के रूप में दाखिल होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में रोगियों का इस अस्पताल पर विश्वास बना हुआ है। जिसे भविष्य में भी बेहतर सेवाएं देकर और पुष्ट किया जाएगा। बैठक में अस्पताल की कार्यप्रणाली व सुविधाओं में अधिक सुधार लाने पर भी चर्चा हुई। अस्पताल की प्रभारी डॉ. जागृति दत्ता ने पिछले वर्ष के दौरान आरकेएस की आय व व्यय का व्यौरा रखा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में रोगी कल्याण समिति की आय 3 लाख 58 हजार 790 व व्यय 2 लाख 15 हजार 755 रुपये रहा।
उन्होंने बताया कि 2024-25 में अनुमानित व्यव 6 लाख 57 हजार 160 रुपये होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि बैठक में 2024-25 वित्तीय वर्ष के दौरान मेडिकल ड्राईविंग फीस व मेडिकल फीटनेस फॉर लिव फीस को 180 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये करने की भी स्वीकृति ली गई। बैठक में एंबुलेंस के डीजल चार्जिंस को 15 रुपये प्रति किलोमीटर से कम करके 13 रुपये प्रति किलोमीटर करने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक के दौरान ईसपुर अस्पताल में लैब सुविधा, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कम मल्टी टास्क सर्विस प्रोवाइडर रखने पर भी चर्चा हुई। वहीं, चिकित्सालय में आईपीडी डे केस चार्जिस 20 रुपये प्रति रोगी शुल्क लेने को भी बंद करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में जिला आयुष अधिकारी ऊना डॉ. किरण शर्मा, मीना कुमारी, पंचायत प्रधान बख्शो देवी, बीडीसी सदस्य ईसपुर मीना कुमारी, चित्तविलास पाठक, सरवण कुमार, पुष्पा देवी, प्रेम सिंह जसवाल मौजूद रहे।